भारत में नवरात्री की काफी महत्वता मानी गयी है। माना जाता की इन ९ दिनों में माँ दुर्गा की पूजा करने से ज़िन्दगी में सुख और समृद्धि आती है। बता दें की इस वर्ष नवरात्री १० अक्टूबर को आरंभ होक १९ को खत्म हो रही है। ‘नवरात्र’ शब्द में सख्यावाचक होने से नवरात्र के दिनों की संख्या ९ तक ही सीमित होनी चाइये, लेकिन ऐसा नहीं है। कुछ देवताओ के ७ दिनों के तो वही और कुछ देवताओ के ९ या १३ दिनों के नवरात्र हो सकते है।
चलिए आपको बताएं ऐसे कुछ उपाए जिन्हे आप नवरात्री के इन शुभ ९ दिनों में अगर करें तो आपको मनवांछित फल की प्राप्ति ज़रूर होगी।
पाए धन संपत्ति
अगर आप अपने जीवन में धन और संपत्ति प्राप्त करने की इच्छा रखते है तो किसी किन्नर को आप नवरात्री के पहले दिन लाल साडी के साथ पुरे सुहाग का सामान भेट करें। और बदले में उससे एक या दो रुपए का सिक्का लें लें और अपने घर की तिजोरी या जहा भी आप अपना सबसे कीमती सामान रखते है वह स्थापित कर दें। ऐसा करने से आपके घर में माँ लक्ष्मी का आगमन होगा और साथ ही घर में सुख और समृद्धि बानी रहेगी।
बने आकर्षण का केंद्र
अगर आप लोगो के आरक्षण का केन्द बनना चाहते है तो नवरात्र के दूसरे दिन माता रानी को सफ़ेद फूल सम्पर्पित करें और इसके बाद माता रानी को आप सफ़ेद रंग के चमकीले वस्त्र पहनाये, ऐसा करने से देवी माँ की कृपा आप पर हमेशा बानी रहेगी और आप लोगो की नज़रो में आकर्षित बने रहेंगे।
बचे फ़िज़ूलख़र्ची से
कुछ लोगो को फ़िज़ूलखर्च की दिक्कत होती है और अगर आप भी उनमे से एक है जिन्हे बेवजह पैसा खर्च करने की आदत है तो आप देवी माँ की नवरात्रो के तीसरे दिन चांदी की कोई भी चीज़ जैसे की चंडी की कटोरी, गिलास, स्वास्तिक व ॐ आदि को लाकर माँ को समर्पित कर दें, ऐसा करने से आपके द्वारा पैसो को फ़िज़ूलख़र्ची में कमी आएगी।
पाए जॉब में प्रमोशन
अगर आप अपनी जॉब में प्रमोशन चाहते है तो ऐसे में आप नवरात्र के चौथे दिन ३ पानी वाला नारियल ले आयेऔर इन्हे अष्टमी तक माँ दुर्गा के सिंघासन पर ही रखे। इसके पश्चात, इसे नवमी को मंदिर में रख आए और बादमे ब्राह्मण को दान कर दें।
विदेश यात्रा के लिए
विदेश यात्रा की इच्छा अगर आपके मैं में है तो आप नवरात्र के पांचवे दिन माता रानी के किसी मंदिर में लॉल रंग का एक झंडा भेट करें। जितना आपका झंडा बड़ा होगा उतना ही आपके विदेश यात्रा के मौके बढ़ेंगे।
करे मनोकामना पूरी
अगर आप अपनी कोई मनोकामना पूरी करना चाहते है तो इसके लिए आप नवरात्र के छटे दिन माता रानी के चरणों में लाल रंग की मौली रख दें, मौली को रखते समय ध्यान दें की इसमें पुरे ९ गांठे लगी हो और नवरात्री के आखरी दिन इस मौली को माता के चरणों से उठाकर अपने पर्स में रखे और उस पर्स को हमेशा अपने साथ रखे, इससे अत रानी खुश रहेगी और आप पर कृपा हमेशा बानी रहेगी, साथ ही आपकी मनोकामना भी पूरी होगी।
पाएं अपने सपनो का घर
अगर आप भी उनमे से एक है जो एक आशियाने का सपना देखते है तो आपको नवरात्री के सातवे दिन एक घर लाकर जो खिलौने वाला हो, माता रानी के सामने रखना चाइये , और फिर हाथ में गंगाजल लेकर देवी माँ को साफ़ मैं से याद करके और संकल्प लें। ऐसा करने से जल्द ही आपका बड़ी चीज़े लेना का सपना पूरा हो जाएगा।
चमकाए अपनी किस्मत
अच्छी किस्मत बरकरार रखने क लिए, किसी सुहागन को नवरात्र के आंठवे दिन सामान भेट दें, यह उपाए काफी सुभ माना जाता है और साथ ही ऐसा करने से माता रानी खूब प्रसन्न होती है, जिससे सारे काम बनने लगते है।
चमकाए अपनी किस्मत
अगर नवरात्र के नौवे दिन आप देवी माँ को गाये का ही अर्पित करे तो आपकी स्वास्थ हमेशा अछि रहेगी, साथ ही आप चाहे तो आप देसी घी का दिया भी जला सकते है।
नवरात्रि के सुभ दिन करें यह उपाए और करें माँ दुर्गा को प्रसन्न। ऐसे ही अधिक उपाए जान्ने के लिए संपर्क करें शिव ज्योतिष अनुसन्धान केंद्र पर।